Thursday 21 December 2017

Shiva Jyotrilinga: Radiance and Sign


With the supreme power of create, protect and transformed, Lord Shiva believed to have power to heal anything. According to the "Shiv Mahapurana" the destroyer of evil MAHADEV is worship in the form of JYOTIRLINGA . Jyoti means the radiance and Linga means the mark or sign.
Once Brahma and Vishnu had an argument related to their supremacy of creation. To test them, Shiva perforated the three worlds as a huge pillar of light that is Jyotirlinga. Brahma and Vishnu hew their ways to downward and upward to find the end of the light in either direction. Brahma lied that he found out the end, while Vishnu admitted his defeat. Mahadev appeared as a second pillar of light and cursed Brahma that he would have no place in rituals while Vishnu would be worshipped till the end of eternity. The Jyotirlinga is the sovereign partless reality where Shiva appeared as a blazing column of light.    
Originally it is believed to have 64 Jyotirlinga among which 12 are considered to be very auspicious and holy. All the Jyotirlinga owns the name of presiding deity and each considered the different disclosure of Lord Shiva. 

Somnath Jyotirlinga:  Among all the 12 Jyotirlingas, the Somnath Temple in Gujarat is considered to be the first. According to Shiv Purana, there is a tale that the moon has 27 wives they allwere the daughter of Daksha Prajapati, out of which Rohini was the most lovable. seeing the negligence towards other wives Daksha cursed moon that it would lose all its radiance. The moon along with his wife Rohini came to Somnath and worshipped the Sparsa Lingam after which he was blessed by Shiva to regain his lost beauty and shine. On his request, Lord Shiva assumed the name Somchandra and resided there eternally. He became famous by the name Somnath. Ever since, the Somnath Jyotirlinga has been destroyed and rebuilt many times in the history.

Mallikarjuna Jyotirlinga: This Temple is another Jyotirling situated in the southern part of Andhra Pradesh on the Shri Shaila Mountain, on the banks of the Krishna River. It is also known as “Kailash of the South” and is one of the greatest Shaivite shrines in India. The presiding deities at this temple are Mallikarjuna (Shiva) and Bhramaramba (Devi). According to the Shiva Purana, Lord Ganesha was married off before Kartikeya which left Kartikeya angered. He went away to the Kraunch Mountain. All the Gods tried to console him, but they failed. Ultimately Shiva-Parvati themselves travelled to the mountain but were turned away by Kartikeya. Seeing their son in such a state they were very hurt and Shiva assumed the form of a Jyotirlinga and resided on the mountain by the name of Mallikarujna. Mallika means Parvati, while Arjuna is another name of Shiva. It is believed by the people that just seeing the tip of this mountain one is emancipated of all sins and becomes free from the vicious cycle of life and death.

Mahakaleshwar Jyotirlinga: Mahakaleshwar Temple is located on the banks of the Kshipra River, in the dense Mahakal forest in Ujjain, Madhya Pradesh.  According to the tale of Shiv Puran, there was a five-year-old boy Shrikar who was captivated by the devotion of King Chandrasena of Ujjain towards Lord Shiva. Shrikar took a stone and started worshipping as Shiva. Pleased by his devotion, Lord Shiva assumed the form of a Jyotirlinga and resided in the Mahakal forest. The Mahakaleshwar Temple is considered significant by the Hindus for another reason.

Omkareshwar Jyotirlinga: It is highly venerated Jyotirlinga and is located on an island called Shivapuri in the Narmada River in Madhya Pradesh. The word Omkareshwar means “Lord of Omkaara” or the Lord of the Om Sound! According to the Hindu scriptures, once upon a time there ensued a great war between the Devas and Danavas (Gods and Demons), in which the Danavas won. This was a major setback for the Devas who then prayed to Lord Shiva. Pleased with their prayer, Lord Shiva emerged in the form of Omkareshwar Jyotirlinga and defeated the Danavas. This place is thus considered to be  highly sacred by the Hindus.

Vaidyanath Jyotirlinga: This Temple is also known as Vaijnath or Baidyanath. It is located at Deogarh in the Santal Parganas region of Jharkhand.  According to a famous legend, the demon king Ravana meditated and asked Lord Shiva to come over to Sri Lanka. Ravana tried to take Mount Kailash with him, but Lord Shiva crushed it. Ravana asked for penance and in turn was given of the twelve Jyotirlingas on the condition that if it was placed on the ground it would remain rooted to that spot till eternity. While transporting it to Sri Lanka, Lord Varuna entered Ravana’s body and he felt an urgent need to relieve himself. Lord Vishnu came down in the form of a lad and offered to hold the lingam in the meantime. However, Vishnu placed the lingam on the ground and it got rooted to the spot. As a form of penance, Ravana cut off nine of his heads. Shiva revived him and joined the heads to the body, like a vaidya and hence this Jyotirlinga came to be known as Vaidyanath.

Bhimashankar Jyotirlinga: This Temple is located in the Pune. It lies on the banks of Bhima River and is considered to be a source of this river. The legend about the existence of this Jyotirlinga is related to Kumbhakarna’s son Bhima. When Bhima learned that he was the son of Kumbhakarana who was annihilated by Lord Vishnu in his incarnation as Lord Ram, he vowed to avenge Lord Vishnu. He performed penance to please Lord Brahma who granted him immense power. On achieving this power, he started creating havoc in the world. He defeated the staunch devotee of Lord Shiva- Kamrupeshwar and put him in the dungeons. This angered the Lords who requested Shiva to descend Earth and put an end to this tyranny. A war ensued between the two and Shiva ultimately put the demon to ashes. All the Gods then requested Shiva to make that place his abode. Shiva then manifested himself in the form of Bhimashankar Jyotirlinga. It is believed that the sweat which poured from Shiva’s body after the battle is what formed the Bhima River.

Rameshwar Jyotirlinga: The southernmost of the 12 Jyotirlingas, is located on the island of Rameshwaram, off the Sethu coast of Tamil Nadu. This Jyotirlinga is closely associated with Ramayana and Ram’s victorious return from Sri Lanka. It is believed that Ram on his way to Sri Lanka stopped at Rameshwaram and was drinking water on the seashore when there was a celestial proclamation: “You are drinking water without worshipping me.” Listening to this Ram made a linga of sand and worshipped it and asked for its blessings to defeat Ravana. He got the blessings from Lord Shiva who then turned into a Jyotirlinga and resided at the place for eternity.

Nageshwar Jyotirlinga: This Temple is also known as Nagnath Temple which is located on the route between Gomati Dwarka and the Bait Dwarka Island on the coast of Saurashtra in Gujarat. This Jyotirlinga holds special significance as it symbolises protection from all types of poison. It is believed that those who worship at this temple become free of all poisons. According to the Shiva Purana, a Shiva devotee by the name Supriya was captured by the demon Daaruka. The demon imprisoned her with several others in his capital Daarukavana. Supriya advised all prisoners to chant “Aum Namaha Shivaya” which enraged Daaruka who ran to kill Supriya. Lord Shiva manifested in front of the demon and put an end to him. Thus the Nageshwar Jyotirlinga came into being.

Kashi Vishwanath Jyotirlinga: The Kashi Vishwanath Temple is located in the most revered site in the world of Kashi. It is situated in the holy city Banaras (Varanasi). More than the Ghats and Ganga of Varanasi, the Shivalinga remains the devotional focus of the pilgrims. It is believed that Banaras is the site at which the first Jyotirlinga manifested its supremacy over other Gods, broke through the earth’s crust and flared towards heaven. This temple is said to be the dearest to Lord Shiva, and the people believe that those who die here achieve liberation. Many believe that Shiva himself resided here and is the giver of the liberation and happiness. This temple has been rebuilt several times but always continued to hold its ultimate significance.

Trimbakeshwar Jyotirlinga: The Trimbakeshwar Temple is in Maharashtra. This temple is considered to be a source of the river Godavari which is known as “Gautami Ganga”- the most sacred river in South India. According to the Shiva Purana, it is on the earnest request of River Godavari, Gautam Rishi and all the other Gods that Shiva decided to reside here and assumed the name Trimbakeshwar. Gautam Rishi earned a boon from Varuna in the form of a pit from which he received an inexhaustible supply of grains and food. Seeing this other Gods were rendered jealous by him and they send a cow to enter the granary. The cow was mistakenly killed by Gautam Rishi who then asked Lord Shiva to do something to purify the premises. Shiva asked Ganga to flow through the land to make it pure. Everyone thus sang praise for the Lord who then resided beside Ganga in the form of Trimbakeshwar Jyotirlinga. Hindus believe that this Jyotirlinga in Maharashtra is the one which fulfils everyone’s desires.

Kedarnath Jyotirlinga:  The Kedarnath Temple is located on the Rudra Himalaya Range at the height of 12000 feet on a mountain named Kedar. It is approximately 150 miles from Haridwar. This is one of the holiest Jyotirling which is enshrining by the temple that Jyotirlinga opens only six months in a year. The tradition is that while embarking on a pilgrimage to Kedarnath people first visit Yamunotri and Gangotri and brings the holy water to offer at Kedarnath. According to the legends, pleased by the severe penance of the Nara and Narayana – two incarnations of Lord Vishnu, Lord Shiva took up permanent abode in Kedarnath in the form of this Jyotirlinga. People believe that praying at this site one gets all his desire fulfilled.

Ghrishneshwar Jyotirlinga: It is located, near Aurangabad in Maharashtra. Located near this temple is the famous tourist site – Ajanta & Ellora caves. This temple was built by Ahilyabai Holkar who also rebuilt the Kashi Vishwanath Temple in Varanasi. According to the Shiva Purana, a couple named Sudharm and Sudeha resided on the Devagiri Mountain. They were childless, and thus Sudeha got her sister Ghushma married to Sudharm. They bore a son who rendered Ghushma proud and Sudeha jealous of her sister. In her jealousy, Sudeha threw the son in the lake where Ghushma used to discharge 101 lingams. Ghushma prayed to Lord Shiva who ultimately returned her the son and told her of her sister’s deeds. Sudharm asked Shiva to emancipate Sudeha which left Shiva pleased with his generosity. On Sudharm’s request, Shiva manifested himself in the form of the Jyotirlinga and assumed the name Ghushmeshwar.
Source: Holidify

Wednesday 8 November 2017

कुछ यूं तुझमे सिमट गयी हूं मैं


वो वक़्त भी तेरा, ठहराव भी तेरा,
रुमानियत के आईने में चेहरा सिर्फ़ तेरा... 
कहते है हर रात ये चाँद-तारे मुझसे,
ख़्वाबों के सफ़र में है रिश्ता बस तुझसे... 
जाने-अनजाने क्यों उलझ गयी हूं मैं,  
कुछ यूं तुझमे सिमट गयी हूं मैं... 

होश में आने की चाह नहीं,
अरमान तो तेरे होने से है... 
जुड़ के भी इस क़ायनात से छूट रही,
ज़न्नत तो तेरे रहने से है...
अनदेखी मंज़िल से मुड़ गयी हूं मैं, 
कुछ यूं तुझमे सिमट गयी हूं मैं...

बेवज़ह की ख़ामोशी, अब बातों की वज़ह ढूंढ़ रही,
कुछ चीज़े अपनी हो कर भी दूर होनी लगी है... 
अल्फ़ाज़ों का हर हर्फ़ तेरा हुआ बैठा है,
बेगानी-सी चाहत अब अपनाने लगी है... 
अब तो ख़ुद से ही बिछड़ गयी हू मैं,
कुछ यूं तुझमे सिमट गयी हूं मैं... 



Tuesday 31 October 2017

वो नहीं, आप तो समझदार हैं...



मेरी ट्रेन आने में काफ़ी वक़्त था, स्टेशन पहुंचते ही फ़ूड स्टॉल से मैंने पानी की बोतल ली और वेटिंग हॉल में जाकर बैठ गयी... बैग खोला नॉवेल निकालने के लिए पर वो बैग में थी नहीं, मुझे लगा शायद मैं घर पर ही भूल गयी हूं... फिर मैं बुक-स्टॉल पर गयी ,वहां से मैंने क़िताब ख़रीदा और वापस आकर अपनी ज़गह पर बैठ गयी... थोड़ी देर बाद एक बच्चा आया, हाथ आगे कर के मांगने लगा... "मुझे पिछली बार की बात याद आयी, जब भाई मुझे स्टेशन छोड़ने आया था, उस वक़्त भी एक छोटा बच्चा हमारे पास आया और अपना हांथ मुँह की तरफ़ ले कर कुछ मांगने लगा.. तब मैंने उससे खाने के लिए पूछा- "पराठे है, खाओगे?"
उसने हाँ में अपना सिर हिलाया... माँ ने जो मुझे खाना बना कर दिया था, मैंने उसमें से निकलकर उसे दे दिया, वो लेकर चला गया, आगे सीढ़ियों के पास उसकी माँ और भाई-बहन थे... उसने हमारी तरफ़ इशारा किया, शायद उन्होंने पूछा होगा कि किसने दिया... वह बार-बार इधर देखकर मुस्कुराये जाये रहा था... 

इस बार जब एक बच्चा आया तब मैंने पूछा- "खाओगे कुछ?"
उसने कहा- "नहीं, दीदी मुझे दस रूपये दे दो घर जाना है"
मैंने उससे कहा, घर जाना है.. कहां है तुम्हारा घर? 
उसने कहा, दूर है यहां से... यहां स्टेशन पर तो हम भीख़ मांगने आते है...सुबह से ही स्टेशन पर रहते हैं... रात को घर जाते है, फिर सारे पैसे घर ले जाकर देते हैं...  
मैंने पूछा- "तुम स्कूल क्यों नहीं जाते ?, पढ़ाई करने का मन नहीं होता... माँ-पापा को बोलो स्कूल भेजे तुम्हें "
उसने अपना शर्ट मुँह में लेते हुए धीरे से कहा- "मन होता है पढ़ने का पर, पापा नहीं भेजता है, और पैसे न ले जाने पर बहुत मरता है"... 
और माँ वो कुछ नहीं कहती, मैंने उससे पूछा...
"पापा उसे भी मरता है" उसने कहा..
मैंने उसे बिस्कुट का पैकेट दिया, उसने पैकेट को तुरंत फाड़ा और खाने लगा... खाते-खाते उसने कहा-" वो पैसे तो हम घर ले जाने के लिए मांग रहे थे, घर तो हम रोज़ पैदल जाते है... 

मुझे अच्छा लगा जब उस बच्चे ने सच बोला कि वो घर पैदल जाता है, पैसे तो घर पर देने के लिए चाहिए... 

ऐसे बच्चे न जाने कहां-कहां अपने माँ-पापा के कहने पर भीख मांगते है, ये तो बस एक आम बात थी जो मैंने उस बच्चे से पूछा... स्टेशन से गुजरते, मंदिर से निकलते न जाने कितने आदमी उन्हें एक-दो रूपये देकर चला जाता है, पर क्या पूजा कर के निकलने के बाद पुण्य की प्राप्ति के लिए ये काम है कि आप इन छोटे बच्चों को पैसे दो? 
बच्चे छोटी उम्र से ही पैसों के मोहताज़ नहीं होते, उन्हें खाने और खेलने से मतलब होता है बस... उन्हें सही शिक्षा देना उनके माँ-पापा का अधिकार होता है, पर बच्चो को स्कूल भेजने में उन्हें अपनी गरीबी नज़र आती है... पर ये गरीबी तब नज़र नहीं आती जब वो इन्हें पैदा करते है... सरकार की कई योजनाएं हैं जो इन बच्चो के लिए मुफ़्त शिक्षा, स्वास्थ और अन्य ज़रूरतों के लिए बनाई गयी है... पर लोग या तो इनके बारे में जानते नहीं या बच्चो से भीख़ मंगवाना इनका पेशा बन चुका है... 

पुण्य की प्राप्ति उस बच्चे को एक या दो रूपये देकर नहीं होगी... उसकी ज़िंदगी सवार कर होगी... अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम उसे बताओ कि, वो स्कूल जाये वहां उसके लिए कई तरह की सुबिधायें उपलब्ध है... हो सकता है वो बच्चा एक दम से स्कूल न जाये, पर वो एक बार किसी से पूछेगा तो सही इसके बारे में... आपस में ही अपने भाई-बहन से बात तो करेगा इसके बारे में...उनके माँ-पापा तो पढ़े-लिखे या समझदार नहीं पर आप तो हो... 



  


       

Friday 6 October 2017

अब बस याद बनकर रह गयी...


अब बस याद बनकर रह गयी...
हर पल में मुस्कुराना सीखा है तुमसे,
ज़िंदगी को खुल के जीना सीखा है तुमसे..
बचपन में जब मैं कहती थी "बाल दर्द हो रहा है" तब तुम समझ जाती थी कि सिर दर्द हो रहा है..
मेरे स्कूल ना जाने पर तुम कहती थी, "आज तो भिण्डी-पूड़ी है लंच में"..
तो वही बस छूट जाने पर कहती थी, "एक ज़गह हर रोज़ जाने से इज्ज़त कम हो जाती है"..
छत पर टहलते-टहलते पुराने गाने सुनना' किचन में खाना बनाते-बनाते मुझसे अख़बार पढ़वाना...
टीवी में सीरियल देखते-देखते; होमशॉप का चैनल लगा आये दिन कुछ-न-कुछ आर्डर करना...
मेरे हॉस्टल से फ़ोन करने पर घर आने के बारे में सुनकर कहना- "यहाँ आना सबसे पहले, क्या बना कर रखूंगी, क्या खायेगी बता ?"
हर बात अब बस याद बनकर रह गयी...

कुछ भी बातें कहनी होती थी, बिना किसी डर के तुमसे कहती थी, मन का हर बोझ तुम्हारे सामने हल्का कर लेती थी,
होंगे बहुत लोग मुझे समझाने वाले, मेरी काबिलियत पर मुझे सराहने वाले..
 बहुतों की भीड़ में भी मैं ख़ामोश रहूंगी, कुछ दिल की बातें अब दिल में ही रहेंगी क्योंकि तुम्हारी ज़गह कोई नहीं ले सकता और नाही तुम्हारी कमी पूरी कर सकता है...

जिस पल में जो मिल जाये उसे समेटना सीखा है तुमसे,
खुशियों के साथ-साथ गम को भी अपनाना सीखा है तुमसे..
तुम्हारी हर बात, हर साथ जान से भी ज़्यादा प्यारी है,
ज़िंदगी का सबसे अनमोल तोहफ़ा "गुनगुन" दिया है तुमने हमें,
अब तुम्हारी बातें और साथ बस याद बनकर रह गयी...

Tuesday 12 September 2017

जहां होंगे तेरे निशान


है आरज़ू की न रहे कोई मलाल,
बेवक़्त धारा की लड़िया सुलगते अरमान... 
मिलेगी वहां दो ज़हा को पहचान...
लगेगी ये ज़मीं और आसमान एक समान,
जहां होंगे तेरे निशान...

बनते बिगड़ते बातों से, 
अनकही मुलाकातों से, 
बांधकर रख दूं उन अश्कों को..
जिसमें नज़र आएगा चेहरा तेरा...
हो जायेगा ये जग पराया,
खो जायेगा ये मदहोश समां.. 
सबसे अलग हो मुझे होगा ख़ुद पर गुमान,
जहां होंगे तेरे निशान...

यूं तो कहने को है, ये चमक भरी दुनिया अपनी, 
ये जहां भी अपना, वो कायनात भी अपनी..
हो जायेंगे एक दिन ये हमसे दूर,
होगा खूबसूरत वो आलम..
बनेगा ज़न्नत से भी प्यारा वो संसार,
जहां होंगे तेरे निशान...

होगी चाह उन हसीन लम्हों की,
गहराइयों में डूबे महफ़िल की.. 
रौशनी ही रौशनी होगी हर तरफ़, 
चमकते सितारों से घिरे.. 
दर्पण में साफ़ झलकाती, ख़्वाहिशें बेहिसाब,
जहां होंगे तेरे निशान...

Sunday 10 September 2017

Blessing is acceptable but why not they?



Basically we all homo sapience are made by God! It is our faith. On the other hand, our scientific education says when a man and woman perform sexual intercourse, their egg (sperm and ovum) form a fusion of gametes (zygote) that turns into young one after the period of nine months. We consider both the reasons acceptable then why not third gender? When people abuse each other it is incapacitate for them that they fight with each other on small issues, why? Because according to them it’s called pain. Had we ever realize about the one whom we call as “HIJRA”; how much it is painful for them to listen when people call “HIJRA”?

Among the fundamental principles of Hinduism are dharma (the right action in a given context) and ahimsa (nonviolence), as well as reincarnation and a belief in each person’s inherent divinity. Gender and sexuality are understood to be mutable. Morality and purity are informed by many factors and are not grounded in dogma. The goal of every Hindu is to conclude the journey to the divine self, the Atman, which is without gender yet embodies male and female as well as a third “other”. No particular Hindu philosophy claims ascendancy over others. It is believed that we must each make the journey back to the source in accordance with our individual nature. Within every person there exists male and female, giving everyone an inherently “bisexual” nature. This does not mean bisexuality as a condition in the way the West sees it, but it does free each person to discover and acknowledge the male and the female within the self if they are to grow to their full potential on the journey to the highest self.
In the Tantra, which forms the bedrock of both Hindu and Buddhist thought, the dynamic of sexuality and gender is an indicator of natural procreative regeneration, a process of psychological and spiritual integration. These complex spiritual and philosophical ideas have been realized in the many myths and legends of India going back more than 5 000 years, and have given shape to the idea of the transgender person, a person of the “third gender”, also known as the hijra.
Hijras (who can be eunuchs, intersex or transgender) are seen as evolved beings. They appear in ancient texts as bearers of luck and fertility. This sacred idea of the androgyne is developed in the many myths relating to the god Shiva, who is male and female and who, in this dual state, is called Ardhanarishvara.
Ardhanarishvara is the presiding deity of the Ajna or chakra of the third eye, associated with spiritual awakening. This is where we transcend gender in finding the perfect balance between our male and female selves. Hinduism often conceives of each person as in search of our female half if we are male or the male side if we are female, in a quest for integration and transcendence.
There is a transgender presence in the Tantra, as well as in the epic text the Mahabharata, in which the male Shikhandi (born as the female Shikhandini) was pivotal in the great war of Kurukshetra. Elsewhere in the epic tale is the story of the warrior Aravan, who knew he would die in battle but wished to be married first. So the god Krishna assumed female form and married Aravan.
In South India, hijra communities attend a pilgrimage to worship Krishna and Aravan, seeing in the marriage the supreme sacrifice of love because, in the Mahabharata, on the next day the transgender Krishna was widowed. The hijra community re-enact this legend every year in a colorful ritual that lasts several days. Many transgender myths and legends come alive in such annual pilgrimages, often attended by married heterosexual men who dress as women for the day to gain favor or a boon from the goddess.
In Hinduism, the highest self, the Atman, is attained when we realize our divinity. This highest self is without gender. The Tantric Shastra, which informs the philosophy that underlies this idea of divine androgyny, is considered a sacred text.
For centuries, hijras were respected as spiritual figures in society, though they have faced discrimination in India since colonial times. In the cities of modern India, many hijras have had to scratch out a living by begging or taking on menial jobs or sex work.
A landmark 2014 judgment by India’s Supreme Court granted transgender people the status of a “third gender”, recognizing them as a socially and economically disadvantaged class. “It is the right of every human being to choose their gender,” the judgment stated, granting rights to those who self-identify as neither male nor female.
The court also directed the government to provide transgender people with adequate access to healthcare, education and employment, as well as separate public toilets and other safeguards against discrimination. Documents such as birth certificates, passports and driver’s licenses will now have a box for a third gender.
A transgender minister has been elected to government, jobs have been reserved for what is now a scheduled group, and India’s first transgender news anchor has gone on air. A man marrying a hijra is now fairly common. Once in such a marriage, which is heterosexual by nature, the couple often fosters a child. This means the dignity of transgender people is steadily being restored.(Mail & guardian Sept, 10)

When their family members come to know about ambiguous gentile (a pseudo-hermaphrodite is either a male or a female) they kick them out of home because they act as a female in the shape of man’s body, but nobody think about the reason they act so; it happens because of their hormonal change. They too must have some dreams but they can’t fulfill it because of our society as people not let them live among them, further they join their own society, where for earnings they go to shops, in train, people shout on them, throw sleepers, shoes, sandal upon them.
In our society they were sought after to perform blessings and ceremonies at marriages and birth. And people believe that getting coin from them is like boon to have success and happiness in life. If we accept their blessing and why not them? They are human too.

Saturday 9 September 2017

नहीं गाती ये फ़िज़ा अब बीते कल का तराना...

 चुप सी हो गयी है हर सुबह,
मायूसी की चादर लपेट, रात ले आती है हर शाम...
मन की बातें चेहरे पर अब झलकती नहीं..
हाल-ए-दिल किसी से कहती नहीं..
कोरे कागज़ में ढूंढ़ती है ये ठिकाना...
नहीं गाती ये फ़िज़ा अब बीते कल का तराना...

खुद को पीछे छोड़, आने वाले कल के,
आइने में देखने का शौक़...
फ़ीकी हंसी और झूठी मुस्कान को देख..
अब तो वक़्त भी कहता है...
हज़ारो खुशियां कही और से ले आना..
नहीं गाती ये फ़िज़ा अब बीते कल का तराना...

सिर्फ़ यादें अब सुकून दे जाती है.. 
वरना, आज की कहानी; 
हर रोज़ नया कुछ सीखा जाती है... 
ज़िंदगी के हर पन्नों पर;
लगता है अब सब-कुछ बेगाना.. 
नहीं गाती ये फ़िज़ा अब बीते कल का तराना...

 




 


Friday 1 September 2017

ये ख़बर बस आम है

 
 "ये ख़बर बस आम है"
हर सुबह की तरह गोयल साहब हॉल  अखबार पढ़ने गए... 
"गुड मार्निंग गोयल साहब"
"गुड मॉर्निंग मिश्रा जी, सुबह-सुबह ये अखबार किसी दवा से कम काम नहीं करती है"... 
"बिल्कुल सही कहा आपने गोयल साहब"
गोयल साहब ने जैसे ही अखबार का पहला पन्ना देखा वो दिल की दर्द से तड़प उठे ऐसा लगा मानो उनके किसी अपने ने ही उनपर जानलेवा हमला कर दिया हो... 
"अगर वैभवी यह खबर देखगी तो क्या गुजरेगी उस पर..? खुद को तो संभाल लूंगा पर उसे कैसे सम्भालूंगा..? वो मुझसे उनके पास चलने की ज़िद करेगी... पर बार-बार उसका तिरस्कार होते हुए मैं नहीं देख सकता"- गोयल साहब ने मन ही मन सोचने लगे...
तभी वैभवी चाय की कप लेकर हाल में आती हैं...

गोयल साहब- अन्दर चलो यहां बहुत गर्मी है... 
वैभवी- कहां गर्मी है यहां.. ठीक तो लग रहा है...

चाय का कप गोयल साहब को देते हुए अख़बार उनसे मांगती है... 

वैभवी- लाइये आज का अख़बार दीजिये, आपने तो पढ़ लिया होगा..
गोयल साहब- क्या रखा है इन अखबारों में, वही रोज़-रोज़ की खबरें...राजनितिक बहस..चोरी-डकैती, लूट-पाट..दुर्घटना में कई लोगों की मौत...बस यही सब...रहने दो तुम क्या करोगी पढ़ कर... 
वैभवी- जो भी है, मुझे अख़बार दीजिये आप... 
गोयल साहब- आज से तुम्हारी बच्चियों की छुट्टियां ख़त्म हो रही है...वैसे भी वो आज से आएंगी तुमसे कढ़ाई का काम सिखने... जाओ जाकर उनके आने की तैयारी करो... 
वैभवी- वो कोई मेहमान नहीं जो उनके आने की तैयारी करू, आप भी क्या बोल रहे है...वैसे भी वो सब शाम में आती है...
गोयल साहब- ठीक है, मेरे कपड़े प्रेस कर दो फिर... 
वैभवी- वो तो कल रात में ही कर दिए थे मैंने... आप अखबार दीजिये मुझे और चाय पीजिये...

गोयल साहब धीरे से अख़बार का पहला पन्ना निकल कर  अखबार वैभवी को दे देते है...

वैभवी- हां, वही रोज़-रोज़ की खबरें...
गोयल साहब- मैं तो पहले ही कह रहा था... 

शाम को वैभवी बच्चियों को काम सीखा रही होती है, तभी उन में से एक उसे बधाई देती है...

चित्रा- बधाई हो मैडम जी... 
वैभवी- किस बात की बधाई दे रही हो तुम मुझे...
चित्रा- अरे ! पुरे शहर को ये ख़बर पता है.. और आप इससे बेखबर हैं ?
वैभवी- पर खबर क्या है बच्चा ?

चित्रा अख़बार का पहला पन्ना  वैभवी को दिखती है... 

चित्रा- ये देखिये मैडम जी...है न ख़ुशी की बात... 

वैभवी खबर देखते ही काँप सी जाती है, पर उसे ख़ुशी भी होती है... वो अखबार का पन्ना ले कर भागते हुए बगीचे में जाती है जहां, गोयल साहब बेंच पर बैठे होते है... अखबार का पन्ना उन्हें दिखते हुए वैभवी रो पड़ती है... 

गोयल साहब- मुझे पता था कि तुम्हें तकलीफ होगी इसलिए, मैंने तुमसे ये बात छिपाई वैभवी... तुम मुझसे उनके पास चलने की ज़िद करोगी, पर तुम्हारा अपमान होते हुए मैं नहीं देख सकता... 
वैभवी-  मैं आपसे उनके पास चलने की ज़िद कभी नहीं करूंगी...आपने ये कैसे सोच लिया कि मैं आपको अपमानित होते हुए देख सकती हूँ... सही कहा आपने मुझे तकलीफ हुई...और ख़ुशी भी हो रही है कि आज हमारा बेटा अपनी कंपनी का सी.ई.ओ. बन गया है, पर उससे ज़्यादा गम इस बात का है कि, वो हमें वृद्धा-आश्रम में छोड़ गया है... हमने कितने आरमानों से उसे पढ़ाया, उसकी हर ज़रूरतों को पूरी की, और इस काबिल बनाया की आज वो इतना बड़ा आदमी बन पाया है... 
गोयल साहब- वैभवी, इंसान की ज़िंदगी में अनेक पड़ाव आते है, कितनी मुश्किलें आती है पर फिर भी इंसान ज़िंदगी जीता है.. कल क्या हो क्या पता ? जैसे आज हमारे बेटे ने हमें घर से बहार निकला है, हो सकता है कल को उसका बेटा भी उसके साथ यही करे... जो जैसा है ठीक है, हमारा फ़र्ज़ था उसे पढ़ना-लिखना, बड़ा करना वो हमने कर दिया, बस उससे बदले में उम्मीद मत रखो... ज़िंदगी आसान हो जाएगी... इस समय के साथ मैं  जी रहा हूं, तुम भी सिख लो... न कोई अपना होगा, न तकलीफ होगी...
वैभवी- आपका साथ हैं तो मुझे किसी बात की तकलीफ नहीं है... "बाकी खबरों की तरह ये ख़बर बस आम है"... 

अखबार को बेंच पर छोड़ कर गोयल साहब और वैभवी अन्दर चले जाते है.....

Sunday 27 August 2017

My sudden feeling

  

It took me to a way,
Where there is no choice..
But I keep myself rejoice…

It took me to a way,
Where I find much rush..
But I keep myself hush…

It took me to a way,
Where everything seems interim..
But it’s perennial in my dream…

It took me to a way,
Where I suffer from homesickness..
But I never look at my weakness…

It took me to a way,
Where there is no power of healing..
Consequently,  every instant I play with my sudden feeling…






Sunday 20 August 2017

कलाम- 'सादगी और नवाज़िश का आईना'

"किसी की बुराई करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्खी की तरह है, 
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती है" 


"सफलता की कहानियां मत पढ़ो, उससे आपको केवल एक संदेश मिलेगा; असफलता की कहानियां पढ़ो..उससे आपको सफल होने के विचार मिलेंगे।"
"सपना वो नहीं जो आप नींद में देखते है, यह तो एक ऐसी चीज़ है जो आपको नींद ही नहीं आने देती।"  यह साधारण से वाक्य हमें अपने आप में बहुत कुछ कह रहे है। 
यह बातें एक ऐसी शख्सियत ने कही है, जिसने भारत नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगो के दिलों में अपनी खास जगह बनायीं है; भारत के सर्वोच्च पद को हासिल करने के बावजूद भी इन्हें "जनता का राष्ट्रपति" ही कहा जाता है। अपने जीवन में अनेक सफलताओं को प्राप्त करने के बाद भी वे ज़मीन से जुड़े रहे, और न ही उन्हें कभी अपनी काबिलियत पर गुमान रहा।  
इनका ना किसी धर्म या मज़हब से ताल्लुक था, था तो बस इंसानियत से। इन्होंने कभी किसी राजनीतिक दल को नहीं अपनाया, अपनाया तो बस जनता के हित में किये गए काम को, और उनके द्वारा मिले गए प्यार को। 
 15 अक्टूबर 1931 में धनुषकोडी गावं, ज़िला रामनाथपुरम, रामेश्वरम,तमिलनाडु के एक मध्यवर्गीय संयुक्त मुस्लिम परिवार में, भारत रत्न, "अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम" ने जन्म लिया था।  इनके पिता जैनुलाब्दीन पढ़े-लिखे तो नहीं थे, फिर भी उनके द्वारा दी गयी जिंदिगी की सीख और संस्कार डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को हमसब के लिए एक आदर्श बना गयी।

पाँच साल की आयु में डॉ. कलाम का दीक्षा-संस्कार रामेश्वरम के पंचायत प्राथमिक विद्यालय में करा दिया गया, अपने शिक्षक इयादुराई सोलेमान द्वारा कही गयी बात "जीवन में सफलता तथा अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए तीव्र इच्छा , आस्था, उपेक्षा इन तीन शक्तियों को भलीभांति समझ लेना और उन पर प्रभुत्व स्थापित करना" इस बात  को ध्यान में रखते हुए, अपनी शुरूआती शिक्षा को जारी रखने के लिए कलाम साहब अख़बार वितरित करने का काम करने लगे।

अपनी निष्ठा के दम पर खुद को बतौर एक प्रोफ़ेसर, लेखक, और वैज्ञानिक के रूप में खुद को स्थापित करने वाले अब्दुल कलाम ने 1958 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अंतरिक्ष विज्ञान में ग्रेजुएशन की उपाधि हासिल की, स्नातक की उपाधि के बाद उन्होंने हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम करने के लिए भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया।

1962 में वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़े, उनकी लगन और कठिन परिश्रम रंग लायी। उन्हें परियोजना महानिदेशक के रूप में भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह मिसाइल 'एस.एल.वी 3' बनाने का श्रेय प्राप्त हुआ। 1980 में कलाम साहब ने रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के निकट स्थापित किया, इस तरह भारत भी अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब का सदस्य बन गया। अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइल को स्वदेशी तकनीक से बनाने का श्रेय भी डॉ. कलाम को ही जाता है। इनके इन्हीं सफलताओं के कारण इन्हें "मिसाइल मैन" के नाम से भी नवाज़ा गया। 1992 में वे भारतीय रक्षा मंत्रालय में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार चुने गए और 1999 तक सुरक्षा शोध और विकास विभाग के सचिव थे।

कलाम साहब की कामयाबी का दौर आगे बढ़ता गया, 18 जुलाई 2002 को 90 प्रतिशत बहुमत द्वारा उन्हें भारत का ग्यारहवां राष्ट्रपति चुना गया, और 25 जुलाई 2002 को वे देश के पहले और सर्वोच्च नागरिक के कुर्सी पर विराजमान हुए। देश की सबसे ऊँची सत्ता हासिल करने के बावजूद भी डॉ. कलाम एक साधारण ज़िंदगी ही जीते रहे, वह शुद्ध शाकाहारी भोजन के प्रिय थे , हर रोज़ भक्ति संगीत सुनते थे और हिन्दू संस्कृति में विश्वास करते थे। "एमटीवी यूथ आइकॉन ऑफ़ द ईयर " के लिए कलाम साहब का नाम साल 2003 और 2006 में नामंकित भी हुआ। अनुशासनप्रिय कलाम साहब का कार्यकाल 25 जुलाई 2007 को समाप्त हो गया।

पद छोड़ने के बाद इन्होंने अपना योग्दान शिक्षा के क्षेत्र में दिया और खुद को विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में कायम रखा,साथ ही साथ बतौर लेखक उन्होंने कई कविताएं और पुस्तके लिखी "विंग्स ऑफ़ फायर" में उन्होंने खुद की जीवनी इस अंदाज़ में लिखी की उनकी ये किताब युवाओं के लिए मार्गदर्शन साबित हुई।  "गाइडिंग सोल्स -द डायलॉग्स ऑफ़ द पर्पस ऑफ़ लाइफ " ये किताब लोगो की ज़िंदगी के ऊपर लिखी गयी है। तो वही "इंडिया 2020" में डॉ. कलाम ने भारत को विज्ञान के क्षेत्र में अत्याधुनिक करने के लिए एक विशिष्ट सोच प्रदान की है।

विजिटिंग प्रोफ़ेसर के तौर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 27 जुलाई 2015 की शाम भारतीय प्रबंधक संस्थान, शिलोंग में 'रहने योग्य ग्रह' पर एक व्याख्यान दे रहे थे; तभी दिल का दौरा आया और वे गिर पड़े, उन्हें तुरंत आईसीयू में ले जाया गया, जहां दो घण्टे बाद उनकी मृत्यु हो गयी।
भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण और कई पुरस्कारों से समान्नित डॉ. कलाम आज हमसब  के लिए मानवता की एक ऐसी मिसाल है जिस के लिए उसके कर्तव्य से बढ़कर कुछ भी नहीं था, उन्हें प्यार था तो बस अपने काम से, अपने पेशे से, कलाम साहब को कभी किसी बात का स्वार्थ नहीं रहा और ना ही किसी चीज़ का मोह। उन्होंने हमें धर्मनिरपेक्षता का भी संदेश दिया, कोई धर्म या मज़हब इंसानियत के धर्म से बड़ा नहीं होता है।  उनकी यही सोच और कामयाबी आज हमसब के लिए किसी आदर्श से कम नहीं है। अगर इस दुनिया में सभी लोग कलाम साहब की तरह सोचे या उनके राह पर चले तो आज एक-दूसरे के मन में किसी के प्रति हिंसा की भावना होगी ही नहीं।

"किसी भी लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक का सुख, विशिष्टता और ख़ुशी
 समग्र समृद्धि शांति और राष्ट्र की ख़ुशी के लिए महत्वपूर्ण है" 

कलाम साहब की यही बातें उन्हें औरो से बिल्कुल अलग साबित करती है और आज भी हमसब के दिलो में ज़िंदा रखती है।    


Thursday 17 August 2017

Be my soul mate


You are the alphabet to complete my word,
With every divine sentence it gets merged…
You are glitter to blush my face,
Which make my whole day amaze…

You are bliss to make me smile,
Love for you will always be asinine…
You are blink of my eyes,
On your lash my all dream lies…

You are thread to every breath,
With you forever I want to live…
You are my passionate desire,
That makes my world so higher…

You are rhyme to my poetry,
Love within us is like mystery…
You are blessed to me by fate,
So be my soul mate…









  



Thursday 3 August 2017

है बस इतना फ़ासला

तू मेरा अनदेखा पहलु है,
अनजाने सफ़र का वो रास्ता है;
जिसकी मंज़िल खुद ख़ुदा तय कर रहा है..
है बस इतना फासला कि घिरे है ख़ामोश लम्हें में...

अनकही आवाज़, जो कही सीने में दबी है,
लबों से छूटते ही दिल में समा जाते है;
जिसका राग खुद ख़ुदा गा रहा है..
है बस इतना फासला कि घिरे है ख़ामोश लम्हें में...

अनसुना किस्सा जो किसी पन्ने का मोहताज़ नहीं,
ख्वाहिशों में घिरे पाक-अल्फ़ाज़ की तलाश है;
जिसका अंश खुद ख़ुदा लिख रहा है.. 
है बस इतना फासला कि घिरे है ख़ामोश लम्हें में...   
   

Sunday 18 June 2017

I told HIM...


I told him I can’t wear heels and walk;
He replied, I choose to walk bare foot with you…
I told him I can’t put-up makeup all the time;
He replied, I’m in love with silent beauty…

I told him I don’t talk so much;
He replied, quietness makes you more desirable…
I told him I don’t enjoy parties;
He replied, I need you in my family affair…

I told him I don’t listen to anyone easily;
He replied, I don’t care about anyone…
I told him I do like a stubborn child sometimes;
He replied, I’m mature enough to tackle your childishness…

I told him I can’t give up on my dreams;
He replied, your dreams are mine now…
I told him I don’t care about society;
He replied, my world exist within you…





Saturday 27 May 2017

वही सिखने की चाह...



"अगर कभी लोग आपके बारे में गलत बोले तो,
 उसे नकारात्म सोच में कभी भी तबदील न करे, 
और नाही लोगों के बातों का बुरा माने...
उनके सोच ऊपर उठकर आप हमेशा आगे बढ़ते रहे 
और खुद को और भी बेहतर बनाये" 

किसी के शब्द हमारे दिल को ऐसे छू जाते है जैसे किसी की लिखावट कोरे कागज़ पर अपने सारे भवनाओं को वयक्त कर जाती है और कभी न मिटने वाले अनोखे निशान छोड़ जाती है... वो शब्दों की खनखनाहट, वो चलने की आहट इतने ख़ास होते है कि गुजरते वक़्त के साथ भी उसका स्पर्श अनमोल-सा मालूम पड़ता है... आज भी वो चेहरे की चमक अपने आस-पास को रौशन कर रहा था, आज भी वो मुख से निकले मिठास के लफ्ज़ अपने आस-पास के कानो में मिश्री घोल रहे थे...

ज़िंदगी के इस सफ़र में हर इंसान हमारे लिए माएने नहीं रखता, पर कुछ लोग इस सफ़र में वो कड़ी होते है जिनसे हमारा जुड़ाव हमारे सफ़र को और भी सुनहरा बनता है, और वो कड़ी मेरे इस लिखावट से इस तरह जुड़ी है जिसका आगाज़ ही उस पल से हुआ था, जब पहली बार किसी ने मेरी गलती को सुधारा साथ-ही-साथ मेरी लेखनी को मज़बूत भी बनाया... 

"अरे !! तान्या... आ गये आप" इस आवाज़ की खनक और उन कदमों की आहट काफी महीनों बाद सुनाई पड़ी... पर बिल्कुल भी अनजान नहीं, वही शख़्सियत मेरे सामने... 
आज इतने दिनों बाद भी वही अपनापन, वही मान-सम्मान... बातों का दौर कुछ अजीब था कि फिर से पुरानी यादें ताज़ा हो गयी..  या यूं कहूं कि यादों से भी बढ़कर... उस पल में बहुत कुछ शामिल था ; कुछ सिखने की चाह, समझने की चाह, सही गलत में अंतर, लोगो को देखने का नज़रिया... हर बार की तरह आज इतने वक़्त गुजरने के बाद भी उनके हर एक शब्द ने मुझे बहुत कुछ सिखाया.. और तो और आज ज़िंदगी का पाठ भी  समझाया... पूरे रास्ते मन में ये ख्याल आ रहा था कि लगभग एक साल बाद मिलने जा रही हूं, क्या पता अब पहले जैसा कुछ न रहा हो? मेरी बातें भी याद होंगी या नहीं ? मेरा ज़िक्र तक होता होगा या नहीं ? पर मैं  गलत साबित हुई और इस बात की बहुत ख़ुशी है...आज मैं अपनी तरफ से जिस हुल्लास..उम्मीद से उनसे मिलने गयी उससे भी ज़्यादा पाया.. 
  
"खुली किताब की तरह, उनका एक-एक पन्ना सबको अनोखा स्पर्श महसूस कराता है... 
हर नकारात्मक सोच को सकारात्मक में परिवर्तित कर देता है...
 हर नापाक शब्द को पाक साफ़ कर एक नया आकार देना,
 वक़्त के चादर को खुद में समेट अपनी ज़िंदगी के हर कदम पर हमेशा मुस्कुराना,
 अपनी गुनगुनाहट से लम्हा पिरोहना... 
आप ज़िंदगी का वो आफ़ताब हो , 
जिसकी रौशनी अंधेरे को चीर हर कोने को उज़ागर कर जाती है..."     

Monday 22 May 2017

The moment he passed by me

 
All the flower blossom, almighty cherished,
Weather smiled, the ray seems like boon;
That beautiful sight appeared quite soon,
The moment he passed by me…

The essence of charm, aroma of pure soul,  
I ever felt;
The entire word of love anthem,
Seeking the time to be melt;
The moment he passed by me…

The existence of my dream, face of my imagination,
Uproar to be alive;  
 there it say, give a frame,
where picture survive;
The moment he passed by me…

Spark of my eyes, piece of my own beauty,
I ever realized;
Silence were the outspoken,
second were delightful; 
The moment he passed by me…  

Thursday 18 May 2017

ऐ खुदा! बना मुझे कुछ ऐसा



"हर रोज़ तेरा सजदा कर यही दुआ मांगती हूं,"


ऐ खुदा! बना मुझे कुछ ऐसा... 
किसी के सुख का हिस्सा मैं नहीं तो,
किसी के अश्कों में मेरी तस्वीर न नज़र आये.. 
अगर किसी को सुकून न दे सकु तो,
उसकी बेचैनी का कारण भी न बनु.. 

ऐ खुदा! बना मुझे कुछ ऐसा...
किसी की तकलीफ़ न दूर कर सकूं तो,
किसी को दर्द भी मेरी वजह से नसीब न हो.. 
अगर किसी के घाव पर मलहम न लगा सकूं तो,
उसके जख्मों पर नमक लगाने का कोई हक़ न हो..

ऐ खुदा! बना मुझे कुछ ऐसा...
किसी की तारीफ़ न करू तो,
किसी की बुराई करने का भी कोई हक़ न हो..
अगर कही रौशनी न कर सकूं तो,
कही का दीपक भी न बुझाऊ..

ऐ खुदा! बना मुझे कुछ ऐसा...
 जब-जब सिर झुकाऊ,  यही दुआ पाऊ, 
किसी के मुस्कुराहट का कारण बन जाऊ..
उदासी का आलम हटा,
ख़ुशी का टुकड़ा ढूंढ़ लाऊ..

ऐ खुदा! बना मुझे कुछ ऐसा...
कि खुद को दूसरों से अलग पाऊ..... 

Monday 15 May 2017

वो तेरा लम्हा, वो मेरा लम्हा...



एहसासों की लड़िया, सुने अनसुने किस्से..
सिमटती जा रही उन जंजीरों में,
जिन्हे जकड़ रखा है ख़ामोशी ने.. 
वो तेरा लम्हा, वो मेरा लम्हा...

तेरे लबों से खनकते वो बेबाक शब्द,
जर्रे-जर्रे को बहकाती, उस खनखनाहट से खुद को भींगो.. 
हर न पाक शब्द को पाक साफ़ कर जाता,
वो तेरा लम्हा, वो मेरा लम्हा...     
  
है कसूर जाने-अनजाने किस शख़्स का,
साजिश करते इन अनछुए पहलुओ का..
देखा करती थी सिर्फ किताबों में तेरा चेहरा,
अब तो है हर नज़र पर सिर्फ तेरा पहरा ...
कभी मुख़ातिब हो.. कभी रु-ब-रु तो हो,
वो तेरा लम्हा, वो मेरा लम्हा...

नशीली ब्यार बया करती..
फ़ूलों की खुशबूओं से सनी वक़्त के चादर को,
बहारों के धागें में पिरोहे, छाया उस समां का...
उनमें खेलती हसीन फिज़ाओ का,
हमारी आज़माइशों से भरा आलम बेफ़िक्री का.. 
वो तेरा लम्हा, वो मेरा लम्हा ...           

Saturday 15 April 2017

खाव्हिशें बेहिसाब


एक नयी कहानी, एक नयी उम्मीद,
पर वही पुरानी मेरी मंज़िल की लकीर... 
निगाहों की ये चुभन,
कुछ करने का ये जुनून...
मैं कमज़ोर हूं ये कभी कहने नहीं देती, 
है कुछ यूं जीतते रहने की चाह,
क्यूंकि अब है खाव्हिशें बेहिसाब...

हर पल में मुस्कुराता है मेरा चेहरा,
अब नहीं रहता लम्हों की ख़ामोशी का पहरा...
जो बातें मन में है, वही ज़ुबा पर आती है,
बिन कहे लोगों को बहुत कुछ कह जाती है...  
कभी न पीछे मुड़कर देखना,
यही बात रोज़ खुद हो कहना... 
नहीं है हौसलें कोई पर लगाम, 
क्यूंकि अब है खाव्हिशें बेहिसाब...

पलकों पर बैठे हज़ारों सपनें,
हर दफ़ा मुझसे लगते है कहने... 
दिन पर दिन तू मेरी ज़ंजीरो को मज़बूत बना, 
बिना रुके हर पल में कुछ अनोखा कर मुझे और सजा...
मैं समझता हूं तेरे अरमान,
मत कर इस मतलबी दुनिया की परवाह...  
मिलेगा तुझे मेरी दुनिया में पनाह,
क्यूंकि अब है खाव्हिशें बेहिसाब...




Saturday 8 April 2017

Not everyone can afford

Every morning wake-up with a new page,
a clean state to began a new phase..
a new story to live by,
a new path to turn around..

listen every heartbeat of your heart,
and never keep your smile a part…
enjoy every moment when all goes well,
but when it’s  glum, do not dwell…

forgive the people around you,
choose the pleasure, which is few…
color of life is so bright,
create every bit a wonderful sight…

enjoy each splinter of the way,
and good things, what people say…
be thankful to life as it’s too short,
and remember, not everyone can afford…






Tuesday 4 April 2017

I call it as fate


I open my arm; feel the sign of happiness,
World around my soul is a kind of madness…
I seek for the moment which perceive rejoice,
And the perfect bit with much choice…

Lot of expectations hurt me sometime,
But existence of my imagination;
Heal the pain all the time…
People come and go, but life gets with it,
On every stage I find myself so fit…

I never feel miserable for ignorant thing,
As, my dreams fly with fanciful wing…
People often say it’s too late,
But I believe, and call it as fate…


Monday 3 April 2017

Love within YOU and ME


I always write for me or someone else, but its for you… 
"Dear diary, THANK YOU FOR EVERYTHING"

My world is within you,
Years ago I deeply fell in love with you…
Till now I didn’t found anyone,
whom I can love more than you…

With passing the time I realise,
No one is trustworthy, no one is honest…
You are the one to whom; I share every secret of my life,
That confidential talk is the base of love within you and me…

I hug you and cry, you absorb every drop so quietly,
Words of pain and delight of my love and hate…
Never made it to my lips,
It waits for the night to meet you;
To stick on the sheets, where they find themselves sheltered…

Another moment I laugh and play with you,
 sound of my laugh and victory of game  is the most precious affair…
No one will ever know what is hidden inside, buried with me,
That silent feeling is the rhizome of my secret love for you…