Saturday 25 February 2017

वक़्त की आजमाईश

"तू गुजर जायेगा आने वाले पल के आगाज में"

यूं बेरुखी से न देख ऐ! वक़्त मुझे, तू भी गुजर जायेगा आने वाले पल के आगाज में..
हूं महफूज़ मैं तेरी इस बनायी दुनिया में, वो ख़लिश तो होगी पूरी मेरी उस दुनिया में...
नहीं रखती उम्मीद की तू हर बार मुझे खुशियां दे जा, 
तेरी वेदना इतनी भी असहनीय नहीं की मैं सह न सकूँ...
हो जाती हैं मुकम्मल मेरी हर तलाश.. हो जाती है पूरी मेरी हर आरज़ू...
जिस पल में मैं खुद को दर्द से उभरती हूं;
होती हूं खड़ी यह सोच आज यह हैं कल नहीं होगा..
बनती हूं सक्षम खुद को कि,फिर से मिल जाऊं उस दुनिया में,
खुद को जब वहां पाती हूं, तो यही सोचती हूं..
हैं ये साथ जो तेरा मुझको मिला.. हुई थी शिकायते, कुछ था गिला..
न रखती अपनी उस दुनिया से फासला तो,
कहां मिल पता ये सब.. जो अभी तक है मुझे मिला...
यहीं सोच रखती हूं खुद को तुझसे आगे...
जो चाहा वही तो है पाया, और जो खोया वो मेरा कभी था ही नहीं...
है, हंसी इन लबों पर तेरे नाम की..  है,रौशनी इन आँखों में सिर्फ तेरे पहचान की..
कुछ बंदिशे जरुरी होती है; जिंदगी में खुद को क़ामयाब बनाने क लिये...
होती हैं जरुरत उन आजमाईशो की, 
थोड़ी से बेवफ़ाई की; जो वफ़ा से भी बढ़कर है...
रखती हूं तभी तो फासला इस वक़्त से  उन रिश्तों का...
होंगे ये दोनों शामिल एक जगह...जब उन बीते लम्हों में,
मैं मुस्कुराउंगी और ये दोनों बातें करेंगें...

Wednesday 22 February 2017

"उस वक्त तेरा मैं जिक्र करु"

"उस वक्त तेरा मैं जिक्र करु..."

डुब जाएगा वो समा गुजरते लम्हों के साज में,
पिघल जाएगा वो आलम तेरे होने के एहसास में ...
सहम जाएगी मेरी आह तेरे रु--रु होने की चाह में ,
उस वक्त तेरा मैं जिक्र करु ...
सपनों को तुझसे जोड़ खुद को तेरे लिए खा़स बनाऊं,
ख्वाहिशों को बया कर, उनमें तेरा नाम ढूंढु..
अफ़साना बुन जिंदगी में कभी तुझसे मुखातिब हो जाऊँ .,
जिस लम्हें की चादर को खुद में समेट गुमनाम हवा मुझे छूकर गुजरे,
उस वक्त तेरा मैं जिक्र करु...
महकते फिजाओं का मदहोश आलम, वक्त के धागों में पिरोहे मेरे पाक शब्द ,
वो फलसफा जिसे मैं खुद भी नहीं रोक सकती ,
उस वक्त तेरा मैं जिक्र करु...
है ऐसे जाने कितने पहलू ,   जाने कितने आईने जिसमें तेरी तस्वीर नजर आती है,
पर चाह नहीं होती उसे छूने की, है इस समय में और अंतराल ,
उस वक्त तेरा मैं जिक्र करु...
वाजिभ है तेरा मुझे ढूंढना , यह बात मैं जानती हूं ,
खुद को संभाले लफ़्जों को हर बार नहीं खनकाती हूं ,
तू मेरे हर अंतरे का मुखड़ा है, ये बात खुदा भी जानता हैं ..
तभी तो यूं ही नहीं कहती ;
हां , उस वक्त तेरा मैं जिक्र करुं...

Tuesday 21 February 2017

There are you



Although I’m introvert,
 there are you to know my inner voice,
 when I’m not in mood to talk;
 there are you to make me gossip queen,
When I get bore,
there are you to make my day catchy,
when I don’t pick up your call;
 ceaselessly you keep calling,
there are you to care, why I’m not receiving the call,
when I don’t get online,
there are you to understand, why I’m busy,
when I feel like cry, I find you shoulder,
there are you to hug me tightly,
make me sure, everything is alright,
when I say “I can’t do it”,
there are you to say “you have to and you can”
when I get angry on small thing, you never shout at me,
there are you to make my calm,
when I act behave like a child,
 you never ask me to be mature;
 there are you to accept my childishness,
I’m addicted to see dreams, which can’t be turned into real,
there are you to show me actual picture,
My world of imagination, it’s too high and fanciful,
there are you to take me in new world.


  





Friday 17 February 2017

Is just a GAME?

 "Love the way I play"

The moment I sit on my chair, hold my pen,
my words play new game,
oblige to lie on the paper; always ask me
for a proper shape,
I start thinking, from where to start? What to answer?
Give them a real face or just continue this game,
Perhaps, I think they are the one, who never make me feel frail,
passionately curious about the moment, when I win the game,
laughing on write-up, my writing pad show the mirror to my word,
there it say, may be its emotion but now it’s a true face.
The moment I chew my pen’s cap,
I get to know about my flow,
many thoughts arises, which one I should take,
every notion possess its disparate identity ,
It takes me in the world of imagination,
Where everything seem real and alive,
with a soul and breath,
it ask me for a frame.
The moment my finger touch the record,
I remove my spectacles, mash my eyes,
There I see my glimpse of unpredicted phenomenon,
Continue with the game, here I go for new phase,
Sometime I fail to discover my write-up,
I won’t exactly analyse the situation or the picture I frame,
But I find myself close to it, talking with emotion again,
I recapitulate the vision, passes in mind time to time,
There it sends a message to heart, link-up with the past,
I laugh...I weep... I rejoice… I assume…
Every moment, I play this game,
And there I own everything which I never feel in real…





   














Thursday 16 February 2017

My everyday...

EVERYDAY I LEARN, EVERYDAY I MARK


Every day I learn, every day I mark,
Silently and pleasantly, I grow-up with the frame,
Sometimes commodity discern me about materialistic world,
Times get heard,
I may struggle, but I never fall.
Yes, I say it’s not easy to live the life delightfully,
But it’s me going to wear the biggest smile,
even though I want to cry,
Regardless if I’m weak or not,
I’m going to stand high.
Yes, I live in visionary world; of course I’m addicted to it,
that craving is comfort zone for me,
where my dreams perceive alive all the time,
I may desolate, but I never disappoint.
My goals are elevating every moment,
I’m going to fight to live,
even though intermit the death,
Whenever I look around me, I detect eventually,
AS EVERDAY I LEARN, EVERYDAY I MARK…





  
















Monday 13 February 2017

Rajgir... House of the KING

Rajgir
House of the king

Rajgir, the name derived from the word ‘rajgriha’ which mean ‘House of the king’ or ‘Royal house’. It is the first city to be the capital of Magadha kings until 5th century when, Udayin, son of Ajatshatru (king of Haryanka dynesty in North India), moved the capital to Patliputra (Patna). The area is also well known for the Jainism and Buddhism, being one of the favourite place of lord Mahavira, Gautama Buddha and Atanatiya Sutta, as conference was held at Vulture’s peak mountain. It is very important religious place for Jains, as it is said that lord Mahavira’s 24th avatara Trithankara, Munisuvrata is supposed to have been born here. An ancient temple about 1200 year old dedicated to Munisuvrat bhagwan is also present here along with many other Jains temples. This temple is also a place for Kalyanakas of Bhagwan Munisuvratnath.
With the cure of many skin diseases Rajgir warm water pond (Garam Kund) developed a healthy and winter resort. These baths are believed to contain some medical properties which act as remedies of many skin problems. The Saptparni cave is also the source of Rajgir hot water springs that have curative properties and are sacred to the Hindus, Jains and Buddhist. Another attraction of the region is the ropeway that leads uphill to the Vishwa Shanti Stupa (peace pagoda), Makhdoom kund and monasteries built by Japanese devotees of the Buddha on the top of the Ratnagiri hills.

VISIT ONCE

Vishwa shanti  Stupa: It is a major tourist attraction at Rajgir, situated on the Ratnagiri hill. It is a white beauty, with the four golden statues it is showing the four phases of Buddha’s life. In the year 1885-1985, founder of Nipponzan-Myohoji who was a Buddhist monk from Japan built this stupa which is the world’s tallest peace pagoda and considered as the symbol of peace and harmony.

Ajatshatru Fort: During 6th century at the period of Buddha this fort was built by the Magadha king. This fort is an architectural beauty. Especially the high walls and the stone tower attract tourists by its gigantic size. It is said that Lord Buddha resided here during the construction of fort.

Hot Springs: This place is known for its medicinal values. The hottest hot spring in Rajgir is Bhahmakund with 45 degree centigrade. It is considered to be sacred places for Hinduism, Buddhism and Jainism.

Son Bhandar Caves: The cave hides a passage of the treasury of gold and the entrance is well hidden in the cave chamber behind the ancient stone wedge.  It is believed that the passage gone through Vaibhargiri Mountains and reaches Saptaparni Caves on the other side of the range. This treasure may belong to Jarasandh, or it may be of Binbisara. An undeciphered inscription in Sankhlipi writing or shell script is written on the doorway of the treasure it is beleved that this inscription is the password and whoever will read it, this door will open. But this ornate script has never been deciphered.

Venu Vana: It is abamboo forest, gifted by the Magadha king Bimbisara to Lord Buddha about 2500 years ago; it is one of the favourite place of Buddha. There is a big pond in the midst of the Venu Vana. It is said that Lord Buddha used to take bath in this pond. The pond escalates the beauty of the forest.

Bimbisara Jail: Bimbisara jail is inside the Ajatshatru Fort. It is said that Ajatshatru kept his father, Bimbisara in this prison after he became the king. It is situated in the southern of Maniyar Math. It is surrounded by high hills and stone pillars.

Veerayatan:  Museum cum a beautiful art gallery showcasing the history of the 24th Trithankaras. Its feature ornate dollhouse 3-D panel deception made from wood and metal.

Rope way: Enjoy the ride on the rope way which takes visitors to the Japanese Peace Stupa. The ride is very scenic and should be on every traveller's itinerary.

Being a sacred site of religion, Rajgir is a major tourist destination in India. It links to the ancient India with Lord Buddha and Mahavira. Showing the glorious history of North Indian dynasty this place is a mixture of knowledge, entertainment and a certainly visit to enjoy your vacation with your family, friends, relatives and closest ones.

MUST VISIT THIS LOCATION IN BIHAR.   

Thursday 9 February 2017

#कारvaan...Experience..

मन में कोई चाह हो तो दबा कर नहीं रखते, “भावनाये” हमारे सच्चे मन की वो आवाज़ होती हैं जिसे हर इन्सान कागज़ के टुकड़ो पर नहीं उतार सकता... और यही भावनाये कभी-कभी अनुभव का रूप ले लेती हैं ...
जिस पल में जो मिल जाये वह हमारे लिए काफी होता हैं, अपने सपनों को नयी उड़ान देने के लिए और ख्वाहिशों के परिंदों को पर देने के लिए... कुछ यादों.. कुछ बातों को पीछे छोड़, एक नयी सफ़र एक नयी मंजिल को पाने के लिए अपना नया कारवां निकल पड़ा... जिंदगी के कुछ बीते पन्नो को पालटू तो यहां की आबो-हवा आज खुशनुमा लगती हैं... ये दुनिया अपनी न थी, जितनी आज लगती हैं...
घर से दूर जिन्दगी ने बहुत कुछ सिखाया... गिर के उठाना और खुद को संभालना भी आ गया..
जब भी शाम कमरे का दरवाजा खोलती हूं, आस-पास देखती हूं तो घर की बहुत याद आती हैं... वो माँ की बातें..वो लाड..वो प्यार..वो डांट बहुत याद आता हैं... पर वो बचपन कही खो सा गया और हम कब बड़े हो गए पता ही नहीं चला... किसने कहा की बड़े होने के लिए वजह चाहिए..? ये तो समय हैं जो मुझे आज हर बात पर बड़े होने का एहसास दिला जाता हैं.. पहले चीजों को जगह पर रखना कितना भरी लगता था, आज वही रोज का काम बन गया हैं.. समय-समय पर माँ का कहना इतनी देर हो गयी अभी तक खाया भी नहीं, अब इसका भी ख्याल कौन रखे...?
आज जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो अपनी उस परछाई को धुंधली पाती हूं... लगता हैं कल ही की तो बात हैं जब पापा हर रात की तरह मुझे अपने पास बैठा जिन्दगी का नया पाठ पढ़ाते थे, मेरे सिर पर हाथ फेर चहरे पर मुस्कराहट के साथ कहते थे.. “बहुत देर हो गयी जा कर सो जा”
आज समय का पता ही नहीं चलता पर हां, उस स्पर्श को हमेशा महसूस करती हूं.. और जीवन में कुछ करना हैं तो हर कदम पर करुँगी.. क्योंकि वो मेरे हौसलों की उड़ान, मेरे जज्बों की पहचान हैं...
मेरा यंहा होना ही मुझे अपने आप में बहुत बड़ी बात मालूम होती हैं.. इस जगह ने मुझे मेरे पापा के प्यार और माँ की ममता से अवगत कराया हैं.. अपने पढ़ाई के साथ-साथ मेरे मन में मेरे सरे शिक्षको के लिए बहुत इज्ज़त हैं.. उनका स्थान मेरे ज़ीवन में सर्वोच्च हैं.. मुझे हर कदम पर उनका साथ मिला, उनके सहयोग और मार्गदर्शन के बिना तो कुछ संभव ही नहीं.. एक अंकुरित बीज को बढ़ने के लिए सही देख रेख की बहुत आवश्यकता होती है, मेरी वही आवश्यकता मेरे शिक्षको ने पूरी की...
मैं कंभी नहीं भूल सकती अपनी इस दुनिया को जिसने मुझे सच में परिवार के मायने सिखाये हैं.. याद करुँगी इस हर वक़्त जब यह सोचूंगी... मैं बड़ी उस जगह हुयी थी जो मेरा अपना परिवार था ही नहीं.. पर कुछ अंजान रिश्ते मेरे कब अपने बन गए पता ही नहीं चला.. आज मैं इतनी बड़ी हो गयी हूं कि अपनी इस दुनिया को चमक भरी निगाहों से देखती हूं.. उल्लास से अपनाती हूँ यंहा के लोंगो को.... चहरे पर सिकन होने के बाद भी मुस्कुराती हूं.. दिल में कसक हैं पर आज उसे मिटने की हिम्मत भी रखती हूं..
कैसे भूल सकती हूं इस जगह को जिसने मेरा हाथ तब थमा था, जब मेरे अपने मुझे यंहा छोड़ गए थे.. मेरा हाथ थाम इसने मुझे इस काबिल बनाया कि, मुझे अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजरने का हौसला जरुर हैं... लोग जब भी देखे और सुने मेरी इस दुनिया के बारे में तो यही कहे की बहुत खुबसूरत हैं तुम्हारी दुनिया और बहुत दिलचस्प हैं वहां की बातें.........


Friday 3 February 2017

आगोश


 खामोशी में खोया, न जाने कहां गुम है ये मन... अल्फाजों को खुद में समेट,चारो ओर गौर से देख... उन हसीन झरोखों के आगोश में डुबा है ये पल... क्या हुआ जो ऐसे देख हमें लोग पागल समझते है... पागलपन की आगोश में डुबा है ये पल... जिक्र तक नहीं करेगे लबों से, न आखों से इशारा करेगें... सुनना है तो सुन ले मेरी खामोशी को, पढ़ना है तो पढ़ ले मेरी आखों को... खुद के आगोश में डुबा है ये पल... जर्रा-जर्रा जानता है किस्सा हमारा, वक्त-वक्त की बात है... कुछ किस्से पूरे होते है, कुछ अधूरे... उस अधूरेपन की आगोश में डुबा है ये पल...परवाह न किसी की, न डर किसी का आज... ऐसा तो नहीं कि सब इस खामोशी के मोहताज है... नहीं देनी मुझे ये खामोशी किसी को... अपनी ही धुन के आगोश में डुबा है ये पल... रहती है जिसकी यादें पल-पल सताते, करती है बिना वजह ये खामोशी जिसकी बातें.. दे जाती है, कभी हंसी.. कभी नमी.. उन नमी के आगोश में डुबा है ये पल... रफ्ता-रफ्ता कोई डोर खिंचती जा रही उस ओर, खिंचे हुए डोर के रिश्तो को संभाले... उन उलझे धागों की आगोश में डुबा है ये पल... सागर से गहरी, ये प्यास.. सूरज के रौशनी से तेज, ये चमक.. किसी बात का इशारा करती, न जाने क्यों मुझे उस ओर ले जा रही है... इस छोर की आगोश में डुबा है ये पल... मखमली रात की तरह,  तोरों की बारात तरह... लाखों शहनाईओं की गूंज, ये बारात, मुझे उस पार का नजारा दिखाती हुए... एक हल्की-सी मुस्कान चहरे पर छोड़ गई... नजारों की आगोश में डुबा है ये पल... होश नहीं मुझे इस जहां की, चुराये हुए लम्हों की तलब है... नहीं रखना इस दुनिया से मतलब, किसी की दुनिया में खोई... तलब की आगोश में डुबा है ये पल... कोई न देख पाया, न समझ पाया इस साये को... परछाई ना सही, अपना सा महसूस होता है... खास की तो मुझे आदत नहीं, पर यह एहसास बहुत खास है... इस खसियत की आगोश में डुबा है ये पल...